NPCIL Vacancy Assistant Grade 1: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन मे ग्रेजुएट के लिए भर्ती, यहाँ देखें डिटेल

NPCIL Vacancy Assistant Grade 1: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने असिस्टेंट ग्रैड 1 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार 5 जून से आवेदन कर सकते हैं आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून 2024 रखी गई हैं।

चयनित उम्मीदवारों को पे मेट्रिक्स लेवल 4 के आधार पर 38,250 रुपये मासिक वेतन दिया जायगा। सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के खुशी की खबर है जिन ग्रेजुएट उम्मीदवारों की आयु 21 से 28 वर्ष के बीच है वे आवेदन कर सकते है। आवेदन, पात्रता, आयुसीमा आदि जानकारी यहाँ पर दी गई है।

NPCIL Assistant grade 1 Recruitment: Overview

Organization NameNPCIL
Recruitment NameNPCIL Assistant Grade 1 Recruitment
Post NameAssistant grade 1
Advt No.NPCIL/HQs/ HRM/2024/03
Vacancies58 Posts
Job LocationMUMBAI Based
Job TypeGovernment Job
Application Start DateJune 06, 2024
Last Date to ApplyJune 26, 2024, Till 17:00 HRS
Exam Datewill be Announced soon
Mode of ApplyOnline
Official Websitenpcil.nic.in
 

NPCIL Assistant Grade 1 Vacancy

NPCIL भर्ती में Assistant Grade 1 (HR) के 29 पद, Assistant Grade 1 (C&MM) के 12 Assistant Grade 1 (F&A) के 17 पद रखें गए है।

NPCIL Posts Assitant Grade 1
NPCIL Posts Assitant Grade 1

NPCIL Assistant Grade 1 Eligibility

शैक्षणिक योग्यता:

  • उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्था से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।

आयु सीमा: 

  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु किस वर्ष अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गई है।
  • नियम अनुसार आरक्षित कैटेगरी की उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान हैं।

NPCIL Assistant Grade 1 Selection Process

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा के दो चरण होंगे प्रथम चरण में सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर ज्ञान, अंग्रेजी के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा की दूसरे चरण में क्‍वॉन्‌टिटटिव़्‌ एप्टिट्यूड और क्रिटिकल रीजनिंग के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।

NPCIL Assistant Grade 1 Application Process

आवेदन शुल्क: आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए ₹100 आवेदन शुल्क रखा गया है और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी तथा महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन  निशुल्क है। आवेदन ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से जमा किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया: जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पत्र ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं आवेदन कर दीजिए पहले उम्मीदवार ऑफिशल नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से देख ले।

  • आवेदन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट https://npcilcareers.co.in/ पर जाएं।
  • दिए गए फॉर्म मे अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता सही से भरे।
  • अपनी फोटो साइन व जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म मे भरी गई जानकारी को चेक कर ले।
  • आवेदन शुल्क जमा करे।
  • फॉर्म सबमिट करके पीडीएफ़ सेव कर लें या प्रिन्टआउट निकाल कर रख लें।

NPCIL Assistant Grade 1 Recruitment Important Links

Notification 2024Notification
NPCIL Syllabus & Exam PatternClick Here
Application last DateJun 26, 2024
Apply OnlineClick Here
Telegram Updateजल्दी सूचना पाएं
Whatsapp UpdateJoin Now

Leave a Comment