IBPS RRB 2024: ग्रामीण बैंक मे 9000 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 7 जून से आवेदन यहाँ से देखें

IBPS ने ग्रामीण बैंको मे भर्ती (IBPS RRB 2024) का नोटिफिकेशन जारी किया हैं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Regional Rural Banks – (RRB)) मे ग्रुप ए व बी पदों पर भर्ती के लिए 7 जून से आवेदन शुरू हैI BPS RRB 2024 के आवेदन की अंतिम तिथि 27 जून 2024 है।

योग्य उम्मीदवार ग्रुप-A ऑफिसर (स्केल 1,2 &3) व ग्रुप-B ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर आवेदन कर सकते हैं। बैंक मे  सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह मौका है जिस से वे सरकारी नौकरी और स्थिर करियर पा सकते है।

IBPS RRBs 2024 Recruitment: Overview

Organization NameInstitute of Banking Personnel Selection (IBPS)
Recruitment NameIBPS RRB 2024
Post Name
  • Group A (Officer)
  • Groep B (Office Assistant)
Advt No.CRP RRBs XIII
Vacancies9000 Posts
Job LocationAll India
Job TypeBank Job
Application Start DateJune 07, 2024
Last Date to ApplyJune 27, 2024
Exam DateAugust 2024
Mode of ApplyOnline
Official Websiteibps.in

IBPS RRB 2024: योग्यता

शैक्षणिक योग्यता:

  • उम्मीदवार के पास स्नातक डिग्री (Graduation) होनी चाहिए।

आयु सीमा: 

  • आवेदन के उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है।
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु मे छूट का प्रावधान हैं।

IBPS RRB 2024: चयन प्रक्रिया

IBPS RRB 2024 भर्ती मे उम्मीदवारों का चयन सीबीटी (CBT) प्रीप्लिम्स, मेन एग्जाम, साक्षात्कार, दस्तावेज परीक्षण, मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जायगा। सबसे पहले CBT प्रीप्लिम्स एग्जाम आयोजित होगा। जो उम्मीदवार पास होते है उन्हे मेन एग्जाम के आमंत्रित किया जायगा। आप यहाँ चयन प्रक्रिया का विवरण देखे सकते हैं:

आवेदन → सीबीटी (CBT) प्रीप्लिम्स →  CBT मेन एग्जाम→ साक्षात्कार→ दस्तावेज परीक्षण→ मेडिकल परीक्षण

IBPS RRB 2024: आवेदन

आवेदन प्रक्रिया: IBPS की ऑफिशियल वेबसाईट पर 7 जून 2024 से शुरू है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ ले।

  • सबसे पहले ibps.in पर जाए।
  • Apply बटन पर क्लिक करें।
  • अपनी व्यक्तिगत जानकारी, संपर्क, शैक्षणिक योग्यता आदि फॉर्म मे दर्ज करें।
  • फोटो साइन व जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
  • आवेदन शुल्क पे करे।
  • सबमिट करने से पहले भरी गई जानकारी चेक कर ले।
  • फॉर्म को सबमिट कर ले।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड को सुरक्षित रख ले।
  • फॉर्म पीडीएफ़ सेव करे या प्रिन्ट निकाल के रख लें।

IBPS RRB 2024: Important Links

Notification 2024Notification
IBPS RRB Pre Exam PatternClick Here
Application last DateJun 27, 2024
Apply OnlineClick Here
Telegram Updateजल्दी सूचना पाएं
Whatsapp UpdateJoin Now

Leave a Comment