Rajasthan Board 12th Retotaling Application:राजस्थान बोर्ड ने उत्तर पुस्तिका की स्कैन कॉपी प्राप्त करने का मौका दिया है। जो छात्र अपने प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं है और रिटोटलिंग के करवाना चाहते है। वे 30 मई तक आवेदन कर आन्सर शीट की स्कैन कॉपी पा सकते है। 20 मई राजस्थान बोर्ड 12वी कक्षा का परिणाम (Rajasthan Board 12th Result) जारी किया था।
अभ्यर्थी समीक्षा आवेदन पत्र भरकर ₹300 प्रति आंसर शीट शुल्क के साथ बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर स्वयं आवेदन कर सकता है या अपने नजदीकी ईमित्र केंद्र से आवेदन करवा सकता है। अगर अभ्यर्थी परिणाम (Rajasthan Board 12th Result) जारी होने के 10 दिन से 15 दिन के बीच में आवेदन करता है तो उसे ₹300 अतिरिक्त विलंब शुल्क देना होगा।
राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा का विद्यार्थी अपनी कॉपी के रेटोटलिंग के लिए एक-एक से अधिक विषयों के लिए आवेदन कर सकता है लेकिन आवेदन एक बार स्वीकार किया जाएगा।
राजस्थान बोर्ड 12वीं रीटोटलिंग 2024
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नियमों के अनुसार उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) या पुन: जांच (Re-Examination) नहीं किया जायगा।
संवीक्षा के अंतर्गत अंकों के योग मे भिन्नता, योग में गलती, किसी प्रश्न मे अंक ना दिए गए हो, अंदर-बाहर मे भिन्नता, आन्सरशीट/मार्कशीट मे अंकों मे भिन्नता आदि गलतियों मे सुधार (Retotaling) किया जा सकता हैं।
राजस्थान बोर्ड 12वीं रिटोटलिंग 2024 आवेदन प्रक्रिया
राजस्थान बोर्ड 12वीं रिटोटलिंग के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही मान्य है, डाक या ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे।
छात्रों को सलाह दी जाती है की वे स्क्रूटिनी फॉर्म और नियम अच्छी तरह से पढ़ ले।
- अपने नजदीकी ईमित्र सेवा केंद्र से आवेदन करवा सकता है।
- अपने स्तर पर आवेदन करने के लिए RBSE की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर आवेदन पत्र डाउनलोड करे।
- bseronline.in पर जाए “First time user New resitration” बटन पर क्लिक करे।
- अपनी सामान्य जानकारी, मोबाईल, otp से रेजिस्ट्रेशन कर ले।
- ईमेल पर मिले रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
- उन विषय का चयन करे जिनके रिटोटल करना चाहता है।
- सेव बटन पर क्लिक करके शुल्क का भुगतान कर दे।
आवेदन की जानकारी के लिए http://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।